रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और कालागढ़ रिजर्व क्षेत्र में तीन दिवसीय पक्षी गणना का कार्य पूरा हो गया है।कॉर्बेट और कालागढ़ में पक्षी गणना के दौरान ग्रेहॉर्न बिल, पाईड हॉर्न बिल पक्षी बहुता अधिक संख्या में दिखे।
कॉर्बेट के जंगलों में पक्षियों की प्रजातियां 500 से अधिक मौजूद है।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ईको टूरिज्म के रेंजर राजेंद्र सिंह चकरायत के दिशा निर्देश में हो रही पक्षी गणना में 26 टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गणना की है।कॉर्बेट में यह गणना 16,17 और 18 फरवरी तक चली।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ वन्यजीव वैज्ञानिक डॉक्टर बिलाल अहमद ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और कालागढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन चले पक्षियों की गणना के लिए 26 टीमें गठित की गई थी।उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले कॉर्बेट में पक्षियों की गणना की गई थी तो 500 से ज़्यादा पक्षियों की प्रजाति पायीं गयीं थीं लेकिन अब कितने तरह की प्रजाति हैं यह गणना से पता चलेगा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कितने प्रकार के पक्षी प्रवास करते है।पक्षी विशेषज्ञ सीटीआर में बिजरानी कैंपस क्षेत्र, मलानी वन क्षेत्र, धनगढ़ी सोत, गैरल, ढिकाला ग्रासलैंड, फुलई वन क्षेत्र, खिनानौली, हल्दुखेड़ा, फांटो, लालढांग, झिरना स्त्रोत, जमुनाग्वाड़, रामगंगा रिजरवायर, पटेरपानी, वर्कचार्ज कालोनी में पक्षियों की गणना की गई हैं।वहीं कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में लौहाचौड़, मोहान से दुर्गादेवी, कांडा वन क्षेत्र, मैदावन वन क्षेत्र, मोरघट्टी वन क्षेत्र, नलकट्टा वन क्षेत्र, पाखरों वन क्षेत्र, हाथीकुंड वन क्षेत्र, रथुवाढाब वन क्षेत्र, मुण्डियापानी वन क्षेत्र, हल्दूपड़ाव में पक्षियों की गणना की गई है। ईको टूरिज्म के रेंजर राजेंद्र सिंह चकरायत ने बताया कि कॉर्बेट और कालागढ़ क्षेत्र में गणना के दौरान ग्रेहॉर्न बिल, पाईड हॉर्न बिल पक्षी झुंड में दिखाई दिए।बताया कि झुंड में 15 से 20 पक्षी होंगे।हर क्षेत्र में पक्षियों की गई प्रजातियां दिखाई दे रही है।उन्होंने बताया कि गुरुवार को यह गणना पूरी हो गयीं हैं और दो दिन में पक्षियों के गणना के बारे में पता चल जाएगा।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि इस बार पक्षियों की गणना ख़ास तरीक़े से की गई हैं।इसका बहुत महत्व है।उन्होंने बताया कि तीन दिन चले पक्षियों की गणना का कार्य पूरा हो गया है।कॉर्बेट में कितनी पक्षियों की प्रजाति हैं दो दिन बाद पता चल जाएगा।इस दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी,पार्क वार्डन आरके तिवारी, एसडीओ कुंदन सिंह खाती, रेंजर जयपाल सिंह रावत,रेंजर राजकुमार, रेंजर प्रशान्त हिंदवान, रेंजर संदीप गिरी,वन्यजीव विशेषज्ञ एके अंसारी आदि मौजूद रहे।