Ticker

6/recent/ticker-posts

रामनगर रोडवेज की बस में चेकिंग के दौरान कई सवारिया मिले बिना टिकट, चालक परिचालक पर हुई कार्रवाई।

 रामनगर। रामनगर रोड़वेज डिपो की दिल्ली-रामनगर बस में कई सवारियों के बिना टिकट पाएं जाने का मामला सामने आने पर रोडवेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर रोडवेज डिपो की बस दिल्ली से रामनगर आ रही थीं। इसी दौरान जोया उत्तर प्रदेश में रुद्रपुर के यातायात निरिक्षक अवधेश उपाध्याय, महेश आर्या ने रोडवेज बस यूके 07 पीए 4265 को रोककर चेकिंग की। बस में कुल 35 सवारी मौजूद थी। चेकिंग के दौरान कई सवारियो के पास टिकट नहीं था। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस के परिचालक ने रोडवेज बस में हर पांच सवारी मे सिर्फ तीन ही टिकट बनाएं गए। इस तरह से हेराफेरी करके रोडवेज डिपो को हज़ारो की चपत लगाई गई हैं। रामनगर रोडवेज के एआरएम मोहन राम आर्या ने बताया कि रोडवेज बस के चालक अरविंद कुमार और परिचालक गौरव रघुवंशी को तत्काल हटा दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही हैं कि यह हेराफेरी का धंधा कब से कर रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक-परिचालक के खिलाफ जांच की जा रही हैं। जांच के बाद तथ्य सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी।