रामनगर। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली एवं भोर सोसायटी रामनगर के संयुक्त तत्वधान में 14 फरवरी से 15 मार्च तक रामनगर में एक रंगमंच कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला के माध्यम से रामनगर ही नहीं उत्तराखंड के युवाओं को रंगमंच से जुड़ना व उससे जुड़ी विधाओं से रूबरू कराना इसका उद्देश्य रहेगा। यह कार्यशाला निशुल्क होगी और कार्यशाला में भाग लेने वालों को केवल पंजीकरण कराना होगा।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की रिचा बिष्ट, चंदन बिष्ट और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के सुदर्शन जुयाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कार्यशाला में अपने अनुभव, तकनीकी ज्ञान को और ज्यादा समृद्ध करने के लिए इसका आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रंगमंच और फिल्मी दुनिया के कई सितारों और नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज के कई निर्देशक और निर्माता भी इस कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला के माध्यम से छोटे शहरों के युवाओं को अपने व्यक्तित्व निर्माण एवं समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को भी उजागर किया जाएगा। यह कार्यशाला राजकीय महाविद्यालय में आयोजित होगी।इस दौरान भोर सोसाइटी के सचिव संजय रिखाड़ी, शुभम बिष्ट, तानिया निषाद, अपूर्वा श्रीवास्तव, गणेश रावत आदि मौजूद रहे।