Ticker

6/recent/ticker-posts

जंगल में घास काटने गई महिला पर बाघ ने किया, महिला की हुई मृत्यु

 रामनगर। यहां निकटवर्ती ग्राम कहानियां में घास काटने जंगल गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें महिला की मृत्यु हो गई है। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची कॉर्बेट टाइगर रिजर्व उपनिदेशक कल्याणी का घेराव करते हुए आक्रोश जताया और बाघ को पकड़ने की मांग की।


      प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मल्ला कानिया निवासी 45 वर्षीय कमला देवी पत्नी हरपाल वह अन्य चार महिलाएं जंगल में घास काटने के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें कमला देवी बुरी तरह घायल हो गई।जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वही घटना से गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पार्क उपनिदेशक कल्याणी का घेराव करते हुए आक्रोश जताया और बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।