रामनगर। बसंत पंचमी का पर्व पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के रंगमंच पर सांस्कृतिक विभाग द्वारा भेजी गई अल्मोड़ा और रामनगर की सांस्कृतिक टीमों ने कुमाऊनी लोक गीतों ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। लोक गायक हरिमन ने अपने गीतों से सबका दिल जीत लिया।
ज्ञातव्य है कि बसन्त पंचमी में हर साल यहां कुमाउनी ओर गढ़वाली लोक गाथाओ ओर लोक नृत्य की संस्कृतिक प्रतियोगिता हुआ करती थी एवं पूरे नगर में मेला लगाया जाता था। मगर कोरोना के कारण इस बार बसंत पंचमी बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। सचिव दीप जोशी ने बताया कि कोर्णाक चलते उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से सांस्कृतिक दलों को नहीं बुलाया गया, अगले वर्ष से बसंत पंचमी महोत्सव को पूर्व की भांति चार दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा।