रामनगर। ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में लगातार हो रही मार्ग दुर्घटनाये नए पुलिस चौकी प्रभारी के लिए चुनौती बनी हुई है। इसी मामले को लेकर कोतवाल अबुल कलाम और ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदेश कुमार के नेतृत्व में पीरुमदारा पुलिस चैकी में एक बैठक हुई। इससे पहले रामनगर कोतवाली मे हुई बैठक मे तय हुआ कि आटो टैम्पुओ मे अब दाहिनी ओर एंगिल लगाने, रेट लिस्ट चस्पा करने, सड़क किनारे बनी वाईट पट्टी से पीछे ही वाहन खड़े करने की हिदायत वाहन चालको को दी गई।
बैठक में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने हादसें रोकने के लिए अपने विचार रखे। बैठक में तय हुआ कि रामनगर-काशीपुर के बीच चलने वाली निजी बसों का यात्री स्टाॅप पीरुमदारा मुख्य चैराहे से हटाया जाएगा और मुख्य मार्ग में टेंपो, चाय, पान मसाला और फल के ठेले और खोखे अन्यत्र समायोजित किया जाएगा। वाहनों की गति और डंपरों के परिचालन को लेकर भी वार्ता हुई। इस दौरान पीरूमदारा पुलिस चैकी इंचार्ज भगवान सिंह मेहर, पीरूमदारा प्रधान मुकेश रावत, राहुल डंगवाल, ग्राम प्रधान ज्वाला सिंह, प्रधान रिजवान, सुरेंद्र सिंह, अब्दुल गफ्फार, सोबन सिंह आदि मौजूद रहे।
कोतवाली मे ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदेश कुमार के द्वारा जीएमओ, केएमओ, टैक्सी चालको, आटो व टैम्पू चालको की बैठक ली गयी जिसमे आटो व टेम्पू को दाहिनी तरफ एंगिल लगाये जाने के लिये एक सप्ताह का समय दिया गया तथा मैन रोड, रानीखेत रोड पर सड़क के किनारे सफेद पट्टी से बाहर खड़े होने वाले वाहनो के चालान की कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी। श्री कुमार ने बताया कि शीघ्र ही एसडीएम व पालिकाध्यक्ष से वार्ता करने के उपरांत टैम्पू व आटो वालो को स्टेण्ड की जगह मुहैय्या कराये जाने के उपरांत नगर पालिका से 16 किमी के क्षेत्र मे चलने वाले आटो व टेम्पूओ पर कलर पट्टी, नम्बर आदि लिखवाकर उनके रूट निर्धारित किये जायेंगे। श्री कुमार के अनुसार शीघ्र ही शराब पीकर वाहन चलाने वालो की अल्कोहल मीटर से जाॅच शुरू की जायेंगी। बैठक मे कोतवाल अबुल कलाम, सीपीयू इंर्चाज विकास रावत, टैम्पू यूनियन के अध्यक्ष युसुफ कुरैशी, भुपेन्द्र सिंह खाती, रशीद खान, निजाम चैधरी सहित बड़ी संख्या मे वाहन चालक व वाहन स्वामी मौजूद रहे। इसके उपरांत एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर कोतवाल अबुल कलाम, टैªफिक इंस्पेक्टर आदेश कुमार के द्वारा रामनगर-काशीपुर मार्ग पर ग्राम टाॅडा मल्लू, थारी, चैधरी ढाबा आदि जगहो पर एक्सीटेंड पाइंन्ट चिन्हित किये गये ताकि पीडब्लूडी के सहयोग से वहाॅ दुर्घटनाओ को रोकेने के उपाय किये जा सके।