Ticker

6/recent/ticker-posts

काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जल्द ही रेल इंजन करेगा सैलानियों का स्वागत। पढ़े पूरी खबर,

 हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर जल्द ही सैलानियों के स्वागत के लिए रेल इंजन की स्थापना होने जा रही है। जिसके लिए प्लेटफार्म बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा मेन गेट के पास चोक पड़ी नालियों को साफ करके नया बनाने का कार्य भी किया जाना है।  


       काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रोजाना कई लोगों की भीड़ लगी रहती है। पूर्वोत्तर रेलवे काठगोदाम के महाप्रबंधक के निर्देश पर सैलानियों को बेहतर माहौल एवं सुविधा देने के लिए स्टेशन का सुंदरीकरण कार्य किया जाना है। जिसमें मेन गेट के पास चोक पड़ी नालियों को साफ करके नया बनाया जाना, मुख्य गेट के सामने रेल इंजन को स्थापित करना आदि शामिल है। वही इस सुंदरीकरण का मुख्य आकर्षण स्टेशन गेट के पास लगने वाला इंजन होने जा रहा है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया कि टिकट काउंटर गेट के पास रेलवे इंजन स्थापना की जानी है। 

          प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर माह में स्टेशन के दौरे के दौरान महाप्रबंधक विनय कुमार ने डीआरएम से रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का निर्देश दिया था। जिसके बाद से काठगोदाम रेलवे स्टेशन को चमकाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें रेलगाडिय़ों के उचित ठहराव के लिए नए सिरे से व्यवस्था बनाई जा रही है।

     ज्ञातव्य है कि वर्तमान में स्टेशन पर 15 से 18 कोच की ट्रेन खड़ी करने की व्यवस्था है। जिसे बढ़ाकर 22 कोच की ट्रेन के विश्राम के लिए जगह तैयार की जा रही है। जिसमें सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।