Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तराखंड आपदा: जानवर एवं मनुष्य के बीच के प्रेम की मिसाल बन रहा ब्लैकी लगातार वायरल हो रही तस्वीरें।

 चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से पिछले रविवार हुई आपदा में अब तक कई लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है एवं कई अभी तक लापता है। रेस्क्यू टीम द्वारा एनटीपीसी की हाइडल पावर परियोजना की सुरंग से मलबा हटाकर लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक कुत्ता सुरंग के बाहर खड़ा किसी का इंतजार करता हुआ दिखाई दे रहा है


           आपको बता दें लगातार वायरल हो रहे इस कुत्ते का नाम ब्लैक की है। इसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है। ब्लैक टनल के बाहर अपने मालिकों को देखने की आस लगाए बैठा रहता है। सूत्रों के अनुसार ब्लैकी हाइडल पावर परियोजना वाली जगह में ही पैदा हुआ था। सुबह से लेकर शाम तक प्रोजेक्ट में काम करने वालो के आसपास ही रहता था। वह सुरंग में काम करने वाले लोग ब्लैकी को खाना देने एवं उसकी देखभाल का ख्याल करते थे। ब्लैकी सभी का चाहिता है। 


         आपदा वाले दिन भी ब्लैकी हर रोज की तरह वहां आया लेकिन उसे वहां कोई नजर नहीं आया। बेजुबान होने के बावजूद भी ब्लैकी ने यह भाप लिया कि उसके मालिक सुरंग के अंदर फंसे हैं तब से लेकर अभी तक हर रोज लकी सुरंग के बाहर अपने मालिकों की प्रतीक्षा कर रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम ने कई बार उसे वहां से हटाने का प्रयास किया परंतु ब्लैकी बार-बार टनल के बाहर आकर बैठ जाता है। वही जानवर एवं मनुष्य के बीच के इस प्रेम ने सभी को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर लगातार ब्लैकी तस्वीर वायरल हो रही है। सभी लोग ब्लैकी को उसके मालिकों से मिलवाने की दुआ कर रहे हैं।