Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्निशमन विभाग द्वारा किया गया माॅकड्रिल का प्रदर्शन

 रामनगर। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लाॅक में अग्निशमन विभाग ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए माॅकड्रिल का प्रदर्शन किया। जिसमें विभागीय दल ने आग को बुझाने के दृश्य का सजीव चित्रण किया।


     कार्यक्रम में रामनगर के अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को आग लगने के विभिन्न कारणों से अवगत कराया और कहा कि गैस सिलिंडर व इलेक्ट्राॅनिक शार्ट सर्किट से लगने वाली आग से सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह के अग्निकांडों से संपत्ति के अलावा जान-माल का भी नुकसान  हो जाता है।

      इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 नलिनी श्रीवास्तव ने जानकारी देने पर अग्निशमन विभाग का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों से भी अग्निशमन उपकरणों का उपयोग सावधानी से करने की अपील की। कार्यक्रम मे उपनिरीक्षक ओमप्रकश, हरीश रावत, मोहम्मद अशरफ, महमूद अली, देवेंद्र कुमार, विद्यालय स्टाॅफ व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।