रामनगर। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने ग्राम लच्छमपुर ठेरी मे विकास कार्यो का निरीक्षण और जन समस्याए सुनते हुए देवी मन्दिर में टीन सेट के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये और ग्राम देवीपुर बासीटीला शिव मन्दिर में 4 लाख रुपये कुल 7 लाख 50 हजार रूपये विधायक निधि से प्रदान कर कार्य का शुभारम्भ किया।
विधायक बिष्ट ने केंद्रीय विशेष सहायता योजना के तहत रामनगर विधानसभा के तीन मुख्य मार्ग रामनगर से लालढांग, कोसी बैराज से भवानीगंज बायपास, रामनगर रिंग रोड मंगलार मोटर मार्ग के लिए 2 करोड 50 लाख की स्वीकृति के बाद कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण विकास कार्यो जो कमी आयी थीं अब वह तेज गति से होंगे। उन्होंने सभी से विकास कार्यो की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखने का आवाहन किया और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो को देते हुए उनकी समस्याओ को भी सुना।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, नरेन्द्र चैहान, बलदेव रावत, देवेंद्र परिहार, किरन रावत, निर्मला रावत, मनीष अग्रवाल, विजयपाल रावत, मनमोहन बिष्ट, कपिल रावत, देवेंद्र मनराल, आशा करगेती, संतोष रावत,प्रीतम सिंह, गौरव धोलाखंडी आदि मौजूद रहे।