रामनगर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर जनपद की एसएसपी के दिशा-निर्देश पर एसपी क्राइम व ट्रैफिक देवेंद्र पिंचा, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार और प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम के द्वारा रामनगर क्षेत्र में हो रही घटनाओ के मुख्य स्थलो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि हाईवे सड़क पर लिंक रोड से वाहनों के तेज गति से आने के कारण एक्सीडेंट हो रहे थे। इनको रोकने के लिए एसएसपी द्वारा लिंक रोड से कुछ दूरी पर ब्रेकर बनाने के लिए निर्देशित किया था। उन्होने बताया कि कोतवाली रामनगर के द्वारा काशीपुर-रामनगर रोड हलदुवा, पीरूमदारा, मालधन रोड, नई बस्ती, हिम्मतपुर ब्लाॅक आदि पर ब्रेकर बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान एसएसआई जयपाल सिंह चैहान, पीरूमदारा चैकी इंचार्ज भगवान सिंह मेहर आदि मौजूद रहे।