रामनगर। कोसी बैराज एवं टेडा गांव रोड मे लगातार बाघ के दिखने से नागरिको व राहगीर दहशत के माहौल में हैं। लोगो ने पार्क प्रशासन से जल्द ही बाघ को पकडने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा रविवार रात और सोमवार की सुबह बाघ को कोसी बैराज और टेड़ा गंाव जाने वाले रास्ते पर देखा गया है। कोसी रेंज के रेंजर ललित जोशी ने बताया कि कोसी बैराज, टेड़ा गांव और उसके आसपास वन विभाग द्वारा बोर्ड लगा दिये गए हैं। बीते दिनों कोसी बैराज के समीप जंगल में एक ग्रामीण की भैंस को अपना शिकार बनाते हुए उसे मार डाला था। उन्होंने बताया कि यह बाघ लगातार पिछले कई दिनों से कोसी बैराज, पुराने और नए पुल के समीप दिखाई दे रहा है। उन्होंने ग्रामीणों और क्षेत्र के लोगों से इस और न जाने की अपील की है। उन्होने बताया कि पूर्व में भी यह बाघ कई लोगों पर हमला कर चुका है।